कांगड़ा के शहीद अरविंद कुमार का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
1 min read
शिवालिक पत्रिका, जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के नायक अरविंद कुमार का आज अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद के शव को उनके बड़े भाई भूपेंद्र कुमार ने मुखाग्नि दी। रविवार सुबह करीब 7:00 बजे जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मरू पहुंचा तो पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। आसपास के गांव के भी सैकड़ों लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सरकार की ओर से कृषि मंत्री चंद्र कुमार, सीपीएस आशीष बुलेट, क्षेत्र के विधायक विपिन परमार, जिलाधीश निपुण जिंदल, एसपी शालिनी अग्निहोत्री शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की पंचायत मरूं के रहने वाले नायक अरविंद कुमार नाइन पैरा कमांडो में थे। उनकी तैनाती कुपवाड़ा में थी वह 2 महीने पहले ही छुट्टी काट कर ड्यूटी पर लौटे थे। जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले के दौरान गोली लगने से अरविंद की जान चली गई थी।