January 25, 2026

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता केतीसरे दिन कई खेल मुकाबले हुए

दौलतपुर चौक, 1 अक्तूबर (संजीव डोगरा) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदपुर बनेहड़ा में चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत तीसरे दिन कई खेल मुकाबले हुए। एडीपीओ एलिमेंट्री आर. एस. भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैडमिंटन में हरोली ने वी पी एस बहडाला की टीम को हराया जबकि धलवाड़ी ने बौल को हराया। वालीबाल में ठठल ने कोटलाकलां को व गुरपलाह ने ठठल को हराया।
कबड्डी मैच में नंगल जरियाला ने बसदेहड़ा को, धमांदरी ने बीटन को, देहलां ने थानाकलां को, दुलेहड़ ने अम्वोटा को व नेहरियाँ ने नंगल जरियाला को हरा दिया।
खो-खो के मैच में नगड़ा ने मंदली को , मंदली ने नंगल जरियाला को, ललड़ी ने खानपुर को, भैरा ने अम्बेहड़ा को व अंब ने नंगल जरियाला को हराया। हैंडबाल में दुलेहड ने जखेड़ा को , बसदेहड़ा ने दुलेहड़ को हरा दिया।
वही फुटबॉल मैच में सलोह ने खड्ड को, पंडोगा ने गोंदपुर बुल्ला को और भंजाल ने बॉयज स्कूल ऊना को हरा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *