January 25, 2026

अटारी, हुसैनीवाला व सादकी में रिट्रीट समारोह में कई बदलाव

जालंधर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आंतकवादी हमले के मद्देनजर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में रिट्रीट समारोह के दौरान औपचारिक प्रदर्शन को कम करने का एक सुनियोजित निर्णय लिया है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि रिट्रीट समारोह में किए गए प्रमुख बदलावों में भारतीय गार्ड कमांडर का समकक्ष गार्ड कमांडर के साथ प्रतीकात्मक हाथ मिलाना स्थगित किया गया है। समारोह के दौरान गेट बंद रहेंगे। यह कदम सीमा पार शत्रुता पर भारत की गंभीर चिंता को दर्शाता है और इस बात की पुष्टि करता है कि शांति और उकसावे एक साथ नहीं रह सकते। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में छुट्टियां मना रहे 26 हिंदू पर्यटकों की इस्लामी आतंकवादियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *