जन जागरूकता में मीडिया का सबसे अहम योगदान :मनोहर लाल
फरीदाबाद , फरीदाबाद में जिला के पत्रकारों द्वारा पत्रकार पेंशन 15 हजार रुपये करने व डिजिटल मीडिया विज्ञापन नीति लागू करने पर आयोजित धन्यवाद समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जन जागरूकता में मीडिया का सबसे अहम योगदान है। मनोहर लाल ने कहा कि विधानपालिका, न्यायपालिका व कार्यपालिका के साथ-साथ मीडिया का एक मजबूत चौथे स्तंभ के तौर पर समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में सभी मीडियाकर्मियों को सकारात्मक सोच के साथ समाज के हित में सजग रहना होगा। उन्होंने मीडियाकर्मियों का आह्वान किया कि जहां एक ओर वह कमियों को दिखाकर सजग करते हैं वहीं उन्हें समाज में चल रही अच्छी चीजों को भी दिखाना चाहिए। वह अपने देश व प्रदेश की छवि को समाज में हो रहे अच्छे कार्यों के जरिए बेहतर बनाने का प्रयास करें।
