मनोहर लाल ने आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज रेवाड़ी से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां देश व समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत अब तक 4 लाख 30 हजार 278 लड़कियों को लाभ मिला है। योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा गरीब परिवारों को पहली, दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर ₹21,000 तथा अन्य सभी परिवारों को दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर ₹21,000 की राशि दी जाती है।
लाथार्थियों ने इस अनूठी योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से परिवार को न केवल वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है, बल्कि संबल भी हासिल हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सिर्फ बेटियों को बचाना ही नहीं है, बल्कि उन्हें पढ़ाना भी है, उन्हें स्वावलंबी भी बनाना है।
