February 22, 2025

हर वर्ग को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो: मनमोहन शर्मा

1 min read

मंडी, अजय सूर्या: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने व ग्रामीण क्षेत्र के बुनियादी सेवाओं की उपयोगिता को बढ़ाने पर विकास खंड गोहर के सभी ग्राम पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव बीआरपी, जीआरएस सदस्यों की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी गोहर मनमोहन शर्मा ने बताया कि बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जुड़ी हुए ग्रामीण महिलाओं के साथ आप सभी पंचायत प्रधान, जीआरएस, वीआरपी को उनके साथ समन्वय बनाकर गांव के एक-एक घर से जानकारी प्राप्त करनी है कि गांव की किस परिवार को, किस गरीब महिला व बेरोजगार को सरकार की किस योजना के तहत लोन व स्वरोजगार बनाने के लिए अनुदान की आवश्यकता है। यह आवश्यकता एक शौचालय, चिकित्सा सहायता व रास्ते की आवश्यकता किसी भी प्रकार की हो सकती है। इन सभी की जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि इस रिपोर्ट के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से लोगों व पंचायत का सर्वांगीण विकास किया जाए।

कार्यशाला में बाल परियोजना अधिकारी बीआर चौहान द्वारा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना पर विस्तृत जानकारी दी गई।
नारी सशक्तिकरण पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जानकारी देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना पर भी उपस्थित पंचायत सदस्यों को जानकारी दी।

कार्यशाला में तहसील कल्याण अधिकारी दिवाकर सिंह के द्वारा भी विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि किस योजना के माध्यम से गांव के किस वर्ग को लाभान्वित किया जा सकता है।

खंड विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक 31 मार्च तक विभाग के वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त करने के लिए किन कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाना है, ताकि कार्यों को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।
बैठक में बाल परियोजना अधिकारी बी चौहान तहसील कल्याण अधिकारी दिवाकर , पंचायत निरीक्षक लुद्र सिंह व सभी पंचायत के प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, जीआरएस उपस्थित रहे।