मंजीर टीम सेमीफाइनल के लिए चयनित
पवन भारद्वाज, तेलका चंबा, सलूणी के बरोटी में आयोजित रवींद्र मेमोरियम कप के दसवें दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनूसूचित जाति मोर्चा मंडल सलूणी के सचिव विरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। आयोजक भोपिंदर सिंह ने उन्हें बैंज ,शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। क्रिकेट टुर्नामेंट में फस्ट क्वार्टर फाइनल तेलका और मंजीर के बीच खेला गया, इसमें मंजीर टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए बारह ओवर में 109 रन बनाने में सफल रही। वहीं तेलका टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 71रन पर सिमट गई , जिसके फलस्वरूप मंजीर टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों को ईनाम बांटे। रवींद्र मेमोरियम कप के आयोजक भोपिंदर सिंह, विरेंद्र कुमार,गौरव आदि ने मुख्य अतिथि का उनका धन्यवाद किया। इसमें मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडिय़ों को नशे विरुद्ध भी जागरूक किया ताकि यूवा पीडी़ खोखला होने से बच सके। इस टुर्नामेंट में मुख्य अतिथि विरेंद्र कुमार के साथ लक्ष्मण, राजकुमार ,देव व अन्य उपस्थित रहे।
