नगर निगम को करोड़ों का नुकसान पहुंचा कर बिछाई गैस पाइप लाईन : मनीष प्रभाकर

फगवाड़ा : ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी के प्रधान एवं पूर्व नगर पार्षद मुनीष प्रभाकर ने शहर में बिछाई जा रही भूमिगत एलपीजी गैस पाईप लाईन को लेकर सवाल खड़े करते हुए संबंधित कंपनी की लापरवाही से कार्पोरेशन को करोड़ों रुपए का नुकसान होने का आरोप लगाया है। मुनीष प्रभाकर ने बताया कि थिंक गैस कंपनी द्वारा शहर की अनेकों सडक़ों को छलनी करके रख दिया गया है। इतना ही नहीं कई जगहों पर तो पानी की पाईप लाई को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद नगर निगम के बड़े अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे हैं। कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे भरने और नुकसान की मुरम्मत के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। सडक़ों पर गड्ढों की मिट्टी और मलबा ज्यों का त्यों पड़ा है। जिससे लोग तो परेशान हो ही रहे हैं बल्कि दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि सडक़ों पर बिखरा मलबा बरसाती पानी और सीवरेज के निकास को भी प्रभावित कर रहा है। उन्होंने निगम की खामोशी को लेकर कंपनी से मिलीभगत की आशंका जताते हुए पंजाब सरकार से उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग कर कहा कि इस प्रोजैक्ट में अनियमितताओं के लिये जो भी कसूरवार है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।