December 26, 2025

24वीं मंजिल से शख्स ने लगाई छलांग, खून से लथपथ शव बरामद; फ्लैट में पत्‍नी थी मौजूद

नोएडा : नोएडा की एक हाईराइज सोसाइटी में एक नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में 24वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना सेक्टर-79 के गौर स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी की है। मृतक की पहचान ओडिशा निवासी अजय उर्फ भारत रत्न के रूप में हुई है। मृतक और उसकी पत्नी फ्लैट में ही रहते थे। यह दोनों घरेलू सहायक और सहायिका के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

जिस समय घटना हुई फ्लैट के मालिक बाहर गए हुए थे। फ्लैट में दोनो पति-पत्नी मौजूद थे। सोसाइटी की सिक्योरिटी में तैनात गार्डों ने बताया कि अचानक से जमीन पर किसी के गिरने की आवाज आई। मौके पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। सेक्टर-113 थाने की पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि अजय और उसकी पत्नी की अक्सर लड़ाई होती थी।

ऐसी आशंका जताई जा रही है घरेलू कलह के चलते युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस व्यक्ति की हत्या की आशंका को लेकर भी जांच कर रही है। मौके पर पहुंची थाना-113 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा सोसाइटी में मौजूद सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *