January 30, 2026

जुआ खेलते पकड़े गए व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत

लखनऊ: राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र में जुआ खेलने के अड्डे पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए 24 वर्षीय एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर उसे पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है।हालांकि, शनिवार देर शाम जारी एक बयान में पुलिस ने दावा किया कि युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। अधिकारियों के अनुसार, जुआ खेलने की सूचना मिलने पर शुक्रवार रात पुलिसकर्मियों की एक टीम ने विकासनगर के सेक्टर आठ स्थित आंबेडकर पार्क में छापेमारी की।

अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) जितेंद्र कुमार दुबे ने शनिवार को बताया, ‘‘अमन गौतम (24) समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया था।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस थाने ले जाते समय अमन की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’

अमन की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर उसे पीटने का आरोप लगाया। पुलिस ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम जांच के जरिए पता लगाया जाएगा।

पुलिस ने शनिवार देर शाम जारी एक बयान में कहा कि ‘‘ तीन चिकित्सकों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार, उसके शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं पाई गई।’’ बयान के अनुसार दिल का दौरा पड़ने के मौत उसकी मौत हुई और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *