December 24, 2025

तुर्किये में बड़ा विमान हादसा, लीबियाई सैन्य प्रमुख समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत

अंकारा, तुर्किये की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक निजी जेट हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में लीबिया के चीफ ऑफ स्टाफ/शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई। लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हमीद दबीबे ने इसे दुखद दुर्घटना बताते हुए तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया।

जानकारी के अनुसार, विमान ने अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से लीबिया के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन करीब 40 मिनट बाद उसका संपर्क टूट गया। तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया के मुताबिक, जेट ने हायमाना इलाके के ऊपर से इमरजेंसी लैंडिंग का संकेत भी भेजा था, मगर उसके बाद संचार बहाल नहीं हो सका। बाद में जेट का मलबा हायमाना जिले के केसिक्कावक गांव के पास मिला।

हादसे में अल-हद्दाद के साथ चार अन्य वरिष्ठ लीबियाई सैन्य अधिकारी और तीन क्रू मेंबर्स भी मारे गए। रिपोर्टों के मुताबिक, यह प्रतिनिधिमंडल अंकारा में रक्षा सहयोग से जुड़ी बैठकों के बाद लौट रहा था और अल-हद्दाद ने तुर्किये के रक्षा मंत्री यासर गुलर सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। प्राथमिक तौर पर तकनीकी/इलेक्ट्रिकल खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि तुर्किये के अधिकारी हादसे के कारणों की औपचारिक जांच कर रहे हैं। घटना के बाद अंकारा एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद किया गया और कई उड़ानों को डायवर्ट भी किया गया।

माना जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से विमान से संपर्क टूट गया था। इससे पहले विमान ने अंकारा के दक्षिण में स्थित हायमाना जिले के पास इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्नल भेजा था। इससे पहले कि विमान को लैंडिंग का सिग्नल भेजा जाता, उससे संपर्क टूट गया। इसके कुछ मिनटों बाद हायमाना जिले के आसमानों में तेज रोशनी दिखाई दी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *