नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार 2 तस्कर काबू
फतेहाबाद, सिरसा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कार सवार 2 तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अभिषेक पुत्र जय सिंह निवासी नाईवाली ढाणी चतरगढ़ पट्टी, सिरसा व प्रदीप पुत्र गुरचंद निवासी नरुआना, जिला बठिंडा (पंजाब) के रूप मे हुई है। करीब 25 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामदगी मामले में सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र की टीम की विशेष भूमिका रही है।
