December 22, 2025

महाराष्ट्र: निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी विधायक दल नेता के चुनाव हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणामों के कुछ दिनों बाद भी सीएम पद को लेकर जारी खींचतान के बीच सोमवार को निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। यह घटनाक्रम कल्याण से शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बनने की अफवाहों का खंडन करने और यह कहने के कुछ घंटों बाद आया है कि वह राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हो रही देरी के बीच एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी के लिए गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच, स्थानीय भाजपा नेता उनसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय भाजपा नेताओं को बैठक के लिए समय नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है कि बीमार पड़ने के बाद शिंदे सतारा स्थित अपने गांव से ठाणे लौट आए हैं। वापसी के एक दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद उन्होंने बीजेपी नेताओं से संपर्क नहीं किया है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *