“मा भी पाणा वोट” स्वीप कार्यक्रम के तहत खयोड़ के मेला ग्राउंड में हुआ महानाटी का आयोजन
1 min read
98 शिक्षण संस्थानों व समूहों से लगभग 2700 लोगों ने लिया महानाटी में भाग
17मई 2024 गोहर;
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 28 नाचन (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम “मा भी पाणा वोट” के तहत आज खयोड़़ के मेला मैदान में महानाटी के आयोजन किया गया।
“मा भी पाणा वोट” स्वीप कार्यक्रम के तहत महानाटी के इस आयोजन में नाचन निर्वाचन क्षेत्र के सभी महिला मंडल ,युवक मंडल एवं स्वयं सहायता समूह, विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 2700 महिलाओं व विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट और विशेष अतिथि के रूप में 2023 बैच बबीता धीमान(हि०प्र०से०) शिरकत हुए ।
महानाटी के आयोजन में सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने उपस्थित सभी संस्थाओं महिला मंडल ,युवक मंडल शिक्षण संस्थानों से उपस्थित बच्चों को कार्यक्रम के शुभारंभ में आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव पर मतदान करने की शपथ दिलाई गई और स्वीप कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि स्वीप ” मा भी पाणा वोट “मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर जानकारी दी उन्होंने कहा कि नाचन निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षण संस्थानों ,पंचायत स्तर पर सभी पोलिंग बूथ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्वीप कार्यक्रम के तहत ऐसे ऐसे पोलिंग बूथ जहां आधे से एक घंटे तक पैदल चलने का सफर किया जाता है वहां भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जैसे चुरासनी, धरवाड़, बरनोग, मुरहाला हो।
उन्होंने बताया कि स्वीप के “22 गोइंग मिशन व 414 के तहत आने वाले पोलिंग बूथ” पर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया व वहां के मतदाताओं को भी आने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर चुनाव करने का आग्रह किया गया । लगभग डेढ़ महीने तक चले इस स्वीप कार्यक्रम का आज इस महानाटी के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पहला चरण समाप्त होगा वह दूसरा चरण सोशल मीडिया के माध्यम से जारी रहेगा व उपस्थित सभी लोगों से भी आग्रह किया गया कि वह भी दूसरे चरण में अपने-अपने स्तर पर सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें और आगामी लोकसभा चुनाव में नाचन निर्वाचन क्षेत्र में 81% से अधिक मतदान कर मतदान को सफल बनाएं !
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित बबीता धीमान (हि०प्र०से०) ने लोगों को कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव 1 जून को हम सभी लोग बढ़ चढ़कर मतदान मतदान करें और लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेवारी का निर्वहन करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
महानाटी का शुभारंभ सिराजी एवं सुकेती नाटी से किया गया तथा महानाटी में उपस्थित महिला मंडल , स्वयं सहायता समूह के द्वारा पारंपरिक परिधानों में आकर नाटी की गई और टोपी और परिधानों में “मा भी पाणा वोट” के बैच लगाकर आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया और महानाटी के इस आयोजन को सफल बनाया गया महानाटी में शामिल हुए लोगों को ड्रोन कैमरे से भी शूट किया
कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयं सहायता समूह महिला मंडल और युवक मंडल के रजिस्ट्रेशन के लिए एक काउंटर स्थापित किया गया था जिसमें 98 शिक्षण संस्थान व समूहों के रजिस्ट्रेशन किए गए भविष्य में सभी उपस्थित संस्थाओं व समूह को “भागीदारी प्रमाण पत्र “से सम्मानित किया जाएगा।