December 24, 2025

अभी 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ

प्रयागराज: क्या महाकुंभ मेला 2025 की तारीखों को आगे बढ़ाया गया है? इस बात की चर्चा लगातार जोरों पर है। हालांकि, प्रशासन ने इसे अफवाह बताया है। प्रयागराज के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मंढाड ने कहा कि यह एक अफवाह है और महाकुंभ मेले की अंतिम तिथि 26 फरवरी होगी।

प्रयागराज के जिलाधिकारी ने कहा कि ये समाज के असामाजिक तत्व हैं जो लोगों के बीच भ्रम पैदा करने का काम करते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में तरह-तरह के असामाजिक तत्व ऐसी अफवाहें फैलाते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ की व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे थे, वे अब चुपचाप संगम में डुबकी लगाकर आ रहे हैं।

उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग महाकुंभ की व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे थे, वे अब चुपचाप डुबकी लगाकर आ रहे हैं। कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसे लोगों ने चोरी छिपे कोरोना वायरस का टीका लगवाया और दूसरों को मना करते रहे। ऐसे ही चोरी छिपे संगम में डुबकी लगाकर आ गए और जनता को वहां जाने से रोक रहे हैं, लेकिन 26 फरवरी तक महाकुंभ में लोगों का आना ऐसा ही बढ़ता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *