बस स्टैंड टिहरा व गांव ग्यून में प्राकृतिक आपदाओं बारे किया लोगों को जागरूक।
धर्मपुर (मंडी) 13 अक्तूबर- उपमंडल धर्मपुर की उप तहसील मंडप व टिहरा की ग्राम पंचायत लंगेहड के गाँव ग्युन व टिहरा बस स्टैंड में जिला आपदा प्राधिकरण मंडी व सूचना एवम् जन संपर्क विभाग मंडी के सौजन्य से बाबा कमलाहिया सांस्कृतिक कला मंच धर्मपुर द्वारा समर्थ अभियान के अंतर्गत गीत संगीत व नाटक के माध्यम से आगजनी, बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी। इन कार्यक्रमों में लंगेहड पंचायत प्रधान रवि कुमार व पटवारी अभिषेक भारद्वाज उपस्थित रहे और बतौर कलाकार गोपाल सिंह, सुनील दत्त, संजय कुमार, अभिषेक, विजय कुमार, संदीप कुमार, आदित्य, करिशमा नेगी, मीनाक्षी, शिल्पा कंवर ने अपनी भूमिका निभाई l
