February 24, 2025

कमल ट्रेनिंग एंड वेलफेयर सोसाइटी ने बच्चों के साथ मनाया वेलेंटाइन डे

1 min read

पठानकोट (भूपिन्द्र सिंह):- हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह दिन प्यार और स्नेह का प्रतीक है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को उपहार देते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं।
कमल ट्रेनिंग एंड वेलफेयर सोसाइटी ने भी इस साल वेलेंटाइन डे को खास अंदाज में मनाया। संस्था ने गरीब बच्चों के साथ मिलकर वेलेंटाइन डे मनाया। बच्चों को उपहार दिए गए और उनके साथ समय बिताया गया।
संस्था के सदस्यों ने बच्चों को वेलेंटाइन डे के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को बताया कि यह दिन प्यार और खुशी का दिन है। हमें इस दिन को अपने प्रियजनों के साथ मिलकर मनाना चाहिए।
बच्चों ने भी वेलेंटाइन डे को बहुत उत्साह के साथ मनाया। उन्होंने संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर खूब मस्ती की।इस मौके पर कमल राज प्रेसिडेंट सविता अत्री वाइस प्रेसिडेंट, रंजना महाजन समाजसेवी, सुनीता मैनेजिंग डायरेक्टर एस के आर हॉस्पिटल, रेखा मणि शर्मा सपोर्ट डायरेक्ट, शिवानी गुप्ता, शरणजीत कौर डायरेक्टर बटाला, कमलेश बांसल वाइस चेयरमैन, संदीप कौर जनरल सेक्रेटरी, श्वेता शर्मा सरपंच, रितु उमेश, सुषमा गुप्ता, रीना वधावन, एकता गुप्ता, कंचन, निखिल महाजन, महेश कपूर, शिव कुमार रिशु, शैली गुप्ता, अर्चना, सुमित, सिमी आनंद आदि मौजूद रहे।