सूर्य सप्तमी पर वसंत मेले में पहुंचा भगवान सूर्य का रथ
1 min readदर्शनों के लिए उमड़ी भारी भीड़
दौसा: ढूंढाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध वसंत पंचमी मेले में मंगलवार को सूर्य सप्तमी के पावन अवसर पर भगवान सूर्य का रथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ पहुंचा। सुबह गांधी चौक स्थित सूर्य मंदिर से भगवान सूर्य का रथ गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ। यह रथ माणक चौक, हलवाई बाजार, घास मंडी, बरकत तिराहा और लालसोट रोड होते हुए मेले के मुख्य स्थल बारादरी पहुंचा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर भगवान सूर्य की आरती उतारी और दर्शन किए। जैसे ही रथ मेले में पहुंचा, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
परंपरा के अनुसार, सूर्य सप्तमी के अवसर पर भगवान सूर्य पूरे दिन वसंत विहार में विराजमान रहेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। इसके बाद शाम को रथ के साथ भगवान सूर्य मंदिर लौटेंगे।
वसंत पंचमी मेले में पारंपरिक हस्तशिल्प और आधुनिक उत्पादों की बिक्री भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दूर-दराज से आए लोग मिट्टी कला, लकड़ी, लोहा और अन्य हस्तशिल्प वस्तुओं के साथ-साथ आधुनिक सामान भी खरीद रहे हैं। मिर्च, गन्ने और बेर जैसी मौसमी फसलें भी मेले में विशेष रूप से उपलब्ध हैं।
शाम को भगवान सूर्य के रथ वापसी के साथ ही मेले का औपचारिक समापन हो जाएगा, लेकिन बाजार अगले 15 दिनों तक जारी रहेगा। दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए यहां पहुंचेंगे।