December 26, 2025

ऐतिहासिक होगी पहरावर में भगवान परशुराम जयंती :डॉ अरविंद शर्मा

  • प्रदेश की दो दर्जन संस्थाओं ने कैबिनेट मंत्री को विप्र कुलगुरू श्रेष्ठ अवार्ड से किया सम्मानित

-पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आमजन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया पारित

हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि आगामी 17 मई को रोहतक के पहरावर में संत महापुरुष सम्मान व विचार प्रसार योजना के तहत राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि पहरावर में प्रदेश के कोने-कोने से विप्र समाज व सर्व समाज पहुंचकर इसे ऐतिहासिक समारोह बनाएगा।
सोमवार को सिलानी गेट स्थित श्री कृष्ण यादव भवन में श्री नारायण कौशिक के सेवानिवृत्त व नागरिक अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा का प्रदेशभर की दो दर्जन संस्थाओं द्वारा विप्र कुलगुरू श्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अपने संबोधन की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले में शहादत पाने वाले नागरिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार द्वारा आतंकवाद व आतंकियों को मिटाने के लिए समर्थन देने का प्रस्ताव रखा, जिसे मौजूद जनता-जनार्दन ने हाथ उठाकर समर्थन दिया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में संत महापुरुष सम्मान व विचार प्रसार योजना के तहत राजकीय स्तर पर जयंती समारोह मनाने की परंपरा शुरू की थी, ताकि प्रदेश का जन-जन और हमारी युवा पीढ़ी सन्त-महापुरुषों के विचार से जुड़े। आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनके विचार को पूरी गंभीरता से क्रियान्वित कर रहे हैं। हाल ही में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती, धन्ना भगत जयंती को प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय समारोह के तौर पर मनाया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 17 मई को रोहतक के पहरावर गांव में भगवान परशुराम की राज्य स्तरीय जयंती मनाई जाएगी, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, पंचायती राज संस्थाओं व निकाय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। लोगों के जोश व उत्साह की बदौलत यह आयोजन ऐतिहासिक साबित होगा। जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
बॉक्स
कॉपरेटिव बैंक का निरीक्षण किया, डीसी ने किया स्वागत

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा नागरिक अभिनन्दन समारोह के बाद सीधा लघु सचिवालय पहुंचे। वहां पहुंचने पर डीसी प्रदीप दहिया द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सहकारिता मंत्री ने द झज्जर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी ली व बैंक की योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बैंक जीएम दीपक मोर को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय में कर्मचारियों को भी कॉपरेटिव बैंक में बचत खाते व सावधि बैंक खाते खुलवाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने बैंक द्वारा बीते वित्त वर्ष में एक करोड़ रुपए के लाभांश हासिल करने पर बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना करते हुए आगामी वित्त वर्ष में इस लाभांश को बढ़ाने पर जोर देने की विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *