March 15, 2025

ऊना व अम्ब में 9 सितम्बर को आयोजित होंगी लोक अदालतें : अनीता शर्मा

1 min read

ऊना/सुखविंदर/9 अगस्त – जिला एवं सत्र न्यायालय ऊना परिसर और अम्ब कोर्ट परिसर में 9 सितम्बर को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनिता शर्मा ने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौते के आधार पर किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि लोक अदालत में आपराधिक कम्पाउडेबल अपराध, एनआई एक्ट, रेंट व धन वसूली के मामलों पर सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा।
सचिव ने बताया कि लोक अदालत में सड़क दुर्घटना के क्लेम, बिजली एवं पानी के बिल, वेतन भत्तों, सेवानिवृत्ति से संबंधित मामले, वैवाहित विवाद, जमीनी विवाद, एमवी एक्ट के चालान, प्री लिटिगेशन के केस जैसे बैकों का लेन-देन के मामले, बीएसएनएल के बिल मामले व एमसी के मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना के दूरभाष नम्बर 01975-225071 पर सम्पर्क कर सकते हैं।