सुणो भाई सुणो बहनों गल सुना पुरी वोट पाई लैना आसां इस बारी जरूरी “
“शत प्रतिशत मतदान के लिए मिशन 414 के तहत किया मतदाताओं किया जा रहा है जागरूक”
सरकाघाट , सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा द्वारा सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छूटे हुए मतदाताओं के लिए चलाए जा रहे विशेष नामांकन अभियान “हांऊ भी हुआ 18 साला रा जवान, सबी साऊगी मा भी करना मतदान” प्रारंभ किया गया है। आज इसी कड़ी में भरनाल पंचायत के 72- सडवाल में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें “सुणो भाई सुणो बहनों गल सुना पुरी वोट पाई लैना आसां इस बारी जरूरी ” पर विशेष बल दिया गया । इस अवसर पर बोलते हुए एसडीएम स्वाति डोगरा ने कहा कि अभियान के तहत विभिन्न संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र व छात्राएं यदि 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहा हो वे अपना नाम मतदाता सूची में दिनांक 4 मई 2024 तक अवश्य दर्ज करवाएं और लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान करें । उन्होंने कहा कि पहले से पंजीकृत सभी मतदाता भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि भी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि विभाग की वेबसाइट में भी कर सकता है। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें ऑन-लाईन फार्म भी नाम दर्ज करने हेतु भरे जा सकते है। उन्होंने कहा कि मिशन 414 के तहत कम मतदान प्रतिशतता वाले मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदान के लिए किया जागरूक । स्वीप टीम द्वारा आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज 35- सरकाघाट की भरनाल पंचायत के मतदान केन्द्र 72 -सडवाल में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें लगभग 150 स्थानीय लोगों व सडवाल आँगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता व महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। स्थानीय महिलाओं और आईटीआई भद्रबाड़ के विद्यार्थियों ने सामूहिक व एकल गान ,भाषण के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया।मतदान जागरूकता के लिए सांप-सीढ़ी खेल से भी भरनाल पंचायत के स्थानीय लोगों को मतदान के बारे जागरूक किया गया ।स्थानीय महिलाओं द्वारा घर से बना कर लाई गई खाद्य व्यजनों की प्रतिस्पर्धा भी आयोजित करवाई गई। इस मौके पर स्वीप के नोडल अधिकारी कर्म सिंह पराशर ने मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया वहीं मतदान में अधिक से अधिक लोगों कि भागीदारी सुनिश्चित बनाने का भी आह्वान किया । उन्होंने 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र एवं दिव्यांग लोगों को निर्वाचन विभाग द्वारा दी जा रही घर पर ही वोट देने की सुविधा बारे भी जानकारी दी। इस दौरान मतदान केन्द्रों में स्वीप टीम द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया जिसमें “मेरा वोट मेरी ताकत”, “चुनाव का पर्व देश का गर्व” विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया। स्थानीय लोग व विशेषकर युवा सेल्फी पंवाईट को लेकर काफी उत्साहित दिखे। स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर कर लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने तथा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने की शपथ ली। एसडीएम स्वाति डोगरा ने सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर सीडीपीओ अनिता शर्मा, रि . उपनिदेशक नरसी राम, कर्म सिंह पराशर,विजय गुलेरिया, अनिल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
