March 12, 2025

जिला हमीरपुर के कुल 532 मतदान केंद्रों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित

1 min read

हमीरपुर 10 अक्तूबर। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन के कुल 532 मतदान केंद्रों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों की सूचियां जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यालयों में भी निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।