February 22, 2025

गुरु को नहीं गुरु की वाणी को मानने से ही जीवन उज्वल हो सकता है:-श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी महाराज

1 min read

भूपिन्द्र सिंह, पठानकोट: डेरा स्वामी जगत गिरी महाराज पठानकोट में श्री गुरु रविदास जी महाराज जी के 648 में प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर भंडारा करवाया गया। इस मौके पर लालचंद कटटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब मुख्य मेहमान उपस्थित हुए।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गुरु रविदास जी महाराज जी का 648 व प्रकाश दिवस आश्रम जगत गिरी महाराज चक्की पुल स्थित पठानकोट में मनाया गया जिसमें श्री गुरु रविदास सभा वेलफेयर युवा संगठन, श्री गुरु रविदास सभा दिहरी और श्री गुरु रविदास महिला मंडल की तरफ से विशेष तौर पर सहयोग किया गया। सहयोग के दौरान डेरा स्वामी जगत गिरी की तरफ से खून दान कैंप लगाया गया जिसमें करीब 250 से खून के यूनिट दान किए गए। डॉक्टर सोहनलाल अत्री हॉस्पिटल मनवाल की तरफ से इस मौके पर मेडिकल कैंपर भी लगाया गया जिस दौरान डॉक्टर सोहनलाल अत्री और उनके सहयोगी डॉक्टरों की तरफ से जांच की गई और फ्री दवाइयां भी दी गई खून दान कैंप में और दानी सज्जनों के इलावा लालचंद कटरूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब की तरफ से खून दान किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए लालचंद कटटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव पर अपने और सरदार भगवंत मान मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से जिला निवासियों को और समूह संगत को श्री गुरु साहिब जी के प्रकाश जी बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए देते हुए कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंदर भी श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की वाणी को विशेष स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा है कि संसारी नशे का त्याग कर नाम सिमरन का नशा करें ताकि जीवन धन्य हो सके। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज जी ने लोगों को केवल वाणी के साथ जोड़ने का ही प्रयत्न नहीं किया परंतु इससे आगे उठकर एक अच्छे समाज की सृजन करने के लिए पहल की थी। उन्होंने कहा की वाणी प्रेम और अच्छे समाज की रचना के लिए बहुत बड़ा सहयोग दिया। श्री श्री 1008 गुरदीप गिरी जी महाराज जी ने श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व में आयोजित कार्यक्रम करते हुए कहा कि गुरु को नहीं गुरु की वाणी को मानने से ही जीवन उज्वल हो सकता है l उन्होंने समूह संगत को श्री गुरु रविदास जी महाराज की वाणी का अनुसरण करने का आह्वान किया। इस मौके पर गुरु जी का अटूट लंगर भी लगाए गए। इस मौके पर उपस्थित केवल किशन प्रधान डेरा स्वामी जगत गिरी महाराज पठानकोट, प्रेम कुमार जनरल सैक्टर, शुभम काला, गगनदीप, राकेश कुमार, रविकांत, देशराज( बग्गा) सीमा देवी, अनिल पटवारी, मंगल सिंह दलबीर सिंह, वरुण आदि संगत मौजूद रही।