February 24, 2025

अमलैहड़ में तेंदुए का आतंक

दौलतपुर चौक, 16 जुलाई ( संजीव डोगरा ): वन परिक्षेत्र भरवाई के तहत अमलैहड़ गांव में तेंदुए के मंडराने से जनता में खौफ बना हुआ है। लोगों का कहना है की प्रतिदिन तेंदुआ गाँव की सड़क व पशुशालाओं के इर्दगिर्द मंडरा रहा है जिससे गाँव में दर का माहौल बना हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा है की यह तेंदुआ किसी पर भी झपट सकता है। पंचायत प्रधान देवराज का कहना है की तेंदुए की दहशत से हर कोई खौफजदा है जिसके बारे में वन विभाग को सुचना दे दी गई है।