February 23, 2025

गांव खेड़ी होशदारपुर में लीगल सर्विस कैंप 20 दिसम्बर को

🔸जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने दी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव खेड़ी होशदारपुर में आगामी 20 दिसम्बर को लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि कैम्प में परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, रेवेन्यू, पानी, पेंशन आदि मामले सुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल ने ग्रामीणों से कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया।
दूसरी ओर पीएलवी कर्मजीत छिल्लर ने बताया कि गांव जहाजगढ़,खातिवास, खेड़ी खुमार, तलाव, तमसपुरा, फोर्टपुरा, पलड़ा, वजीरपुर,अच्छेज , पहाड़ी पुर ग्वालिसन,मरौत,करोधा, भिण्डावास ,रणखणडा, कुंजियां ,डावला ,छुछकवास के नागरिक भी कैंप का लाभ ले सकते हैं।