गांव एमपी माजरा में लीगल सर्विस कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर 16 जनवरी को
– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार बंसल ने दी जानकारी
बेरी(झज्जर ),14 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा मंगलवार 16 जनवरी को निकटवर्ती गांव एमपी माजरा में लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, रेवेन्यू, पानी, पेंशन आदि मामले सुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। कैम्प में एमपी माजरा के साथ लगते गांव जहाजगढ़,खातीवास, खेड़ी खुमार, तलाव, तामसपुरा, फोर्टपुरा, पलड़ा, वजीरपुर,अच्छेज , पहाड़ी पुर ग्वालिसन,मारौत, छुछकवास,गांव के लोग भी कैंप में लाभ ले सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार बंसल ने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
