विधिक साक्षरता शिविर 18 अप्रैल को रिब्बा में

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर के विकास खंड पूह की ग्राम पंचायत रिब्बा में सायं 3:00 बजे 18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस विधिक जागरूकता शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर स्थित रामपुर बुशहर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, मध्यस्थता, वायु एवं जल प्रदूषण, मौलिक अधिकारों एवं निशुल्क कानूनी सहायता की पात्रता पर जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों को सशक्त बनाया जा सके और समावेशी समाज का निर्माण संभव हो सके।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर ने स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल एवं युवक मंडल तथा स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वे इस विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित होकर लाभकारी जानकारी प्राप्त करें।