महिला सशक्तिकरण तो दूर महिलाओं का सम्मान तक नहीं करते “आप” नेता: बीबा जय इंद्र कौर

पटियाला ,भारतीय जनता पार्टी की पंजाब महिला मोर्चा अध्यक्ष बीबा जय इंद्र कौर ने पटियाला में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं की कितनी इज्जत करती है इसका ताजा उदाहरण स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले द्वारा देश के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि बेशक प्राथमिक तथ्यों के आधार पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने वाले आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के प्राइवेट असिस्टेंट (पीए) बिभव कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इस व्यक्ति को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी के जो नेता विभिन्न प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं वह उनकी महिलाओं को लेकर मानसिकता स्पष्ट करती है।
भाजपा नेता बीबा जयइंद्र कौर ने एक अन्य उदाहरण देते हुए कहा के पंजाब में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा की कुल 13 सीटों में से लगभग 25 फीसद महिलाओं को चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान किया है। इस मौके से भारतीय जनता पार्टी ने नारी से शक्तिकरण और महिलाओं की राजनीति में भूमिका के महत्वता को उजागर किया है। दूसरी और आम आदमी पार्टी ने पंजाब में किसी एक महिला उम्मीदवार पर भी विश्वास नहीं किया। जिससे उनकी महिलाओं को लेकर मानसिकता साफ तौर पर स्पष्ट होती है।
महिला मोर्चा अध्यक्ष बीबा जय इंद्र कौर ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुए मारपीट मामले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपी बिभव कुमार को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निवास पर एक महिला सांसद से मारपीट किया जाना कोई छोटा मामला नहीं है। इस घटना से भारतीय महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है, जिसका खामियाजा आम आदमी पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा।
इस अवसर पर बीबा जयइंद्र कौर के साथ मुनीषा गुलाटी, डाक्टर दीपक ज्योति, महिला मोर्चा की महासचिव अंबिका साहनी, सचिव जीत कौर और सिमरन कौर मुख्य रूप से उपस्थित थी।