December 21, 2025

श्री नैना देवी में भूस्खलन से ढही इमारत

बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित मशहूर शक्तिपीठ श्री नैना देवी में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया। बारिश के चलते सोमवार को पुराना बस अड्डा चौक के पास भूस्खलन होने से एक इमारत ढह गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कई दिनों से माता श्री नैना देवी के दरबार क्षेत्र में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बारिश के कारण इमारत की तरफ लगाया गया डंगा ढह गया और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। हादसा बेहद भयावह था, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इमारत के ठीक पास से गुजरने वाली श्री नैना देवी की मुख्य सड़क उस समय खाली थी और कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

इससे पहले, रविवार को हिमाचल के मंडी जिले में अचानक आई बाढ़ से यातायात बाधित हो गई थी। भारी बारिश, नदियों के बढ़ते जलस्तर और भूस्खलन से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि रविवार को हुई इस घटना में भी किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *