December 24, 2025

पश्चिम बंगाल में ‘आतंक’ की सरकार, वहां ‘जंगलराज’ है – ललन सिंह

पटना, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि वहां आतंक की सरकार है और जंगलराज है।
उन्होंने पटना के पत्रकारों से वहां जाकर स्थिति देखकर आने की सलाह दी। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान टीएमसी नेताओं के प्रधानमंत्री के मां काली और मां लक्ष्मी की शरण में आने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मां दुर्गा, मां काली का नाम लेंगे या जय श्री राम का नाम लेंगे, यह ममता बनर्जी से पूछ कर लेंगे?

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बड़े सात्विक आदमी हैं, सभी देवी-देवता उनके लिए समान हैं। वे मनोयोग से देश की सेवा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, “यह ममता बनर्जी सोचें कि पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है? रोज, प्रतिदिन वहां की हालत बिगड़ती जा रही है। आज जो सरकार वहां है, वह सरकार ममता जी की है या तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है, जो गांव-गांव में हैं?”

राजद अध्यक्ष लालू यादव के विकास पर तंज कसने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने अपने अंदाज में कहा कि उन्होंने बिहार में इतना विकास किया था कि पूरी सड़क चकाचक थी। उन्होंने कहा कि उस दौर में सड़क का नाम नहीं था, गड्ढा था, बिजली थी ही नहीं, कानून व्यवस्था ऐसी कि छह बजे शाम के बाद कोई निकलना नहीं चाहता था। पूरा अपहरण का उद्योग चल रहा था। वे क्या बोलेंगे?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रॉबर्ट वाड्रा का पक्ष लेने को लेकर उन्होंने कहा कि परिवार के जितने सदस्य हैं, सभी घोटाले में फंसे हैं। दिल्ली में जो नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, बिहार में जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, वे सब जमीन के घोटाले में फंसे हुए हैं, इसलिए चिंता छोड़ दीजिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पीएम मोदी के राज में कानून का राज है, कानून सम्मत कार्रवाई होगी और कोई गड़बड़ करेगा तो कार्रवाई निश्चित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *