December 22, 2025

स्पीति में श्रम जागरूकता शिविर आयोजित

14,000 फीट की ऊंचाई पर बॉर्डर के पास 267 श्रमिकों ने लिया भाग

लेपचा (स्पीति) ; जिला श्रम कल्याण कार्यालय, किन्नौर द्वारा भारत-चीन सीमा के समीप, समुद्र तल से 14,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित लेपचा क्षेत्र में श्रम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में सीमा सड़क संगठन (बी०आर०ओ०) के कुल 267 श्रमिकों ने भाग लिया।

शिविर में सपन जसरोतिया, जिला श्रम कल्याण अधिकारी किन्नौर, ने उपस्थित श्रमिकों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की 14 कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिनका उद्देश्य पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवारों के सामाजिक-आर्थिक जीवन को सशक्त बनाना है।

शिविर के दौरान सभी श्रमिकों को पंजीकरण और लाभ लेने हेतु आवेदन प्रपत्र वितरित किए गए और मौके पर ही उनके सभी समस्याओं का समाधान भी किया गया।

इस कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में आयोजित शिविर ने यह संदेश दिया कि की वर्तमान राज्य सरकार की श्रमिकों के लिए मानवीय स्वरूप की योजनाएं अंतिम छोर पर कार्य कर रहे श्रमिकों तक पहुंच रही हैं। बी०आर०ओ० के श्रमिकों ने श्रम विभाग की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे शिविरों की निरंतरता की मांग की ताकि ताकि दुर्गम क्षेत्र के श्रमिकों को भी प्रदेश सरकार की समावेशी योजनाओं का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *