कंडाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत बाजनी में लैब का किया उद्घाटन
सोलन: कमल जीत: जनेड़घट बाजार में वीरवार को डॉ लाल पैथ प्रयोगशाला का उदघाटन डॉ मंजू कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह लैब इलाका के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी। अब लोगों को घर द्वार पर सुविधा मिलेगी और उन्हें अपने खून की जॉच के लिए सोलन व शिमला के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
इस अवसर डॉ एन के कोशिक पूर्व डायरेक्टर मेडिकल एजूकेशन टांडा मेडिकल कॉलेज, आई जी एम सी शिमला, व अमृता कृष्ण सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ये प्रयोगशाला रीना कौशिक द्वारा गरीब ग्रामीणों को सुविधा के लिए स्थापित की गई है।
