April 19, 2025

कुलदीप सिंह पठानिया ने ढलोग तथा बगढार में दो संपर्क सड़कों का भूमि पूजन किया

1 min read

पवन भारद्वाज, चंबा: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत ढलोग तथा बगढार में दो संपर्क सड़कों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ढलोग व बगढार में आयोजित जनसभाओं में संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत ढलोग के गांव धारद तथा ग्राम पंचायत बगढार के गांव गगडुना के लिए बनने वाली इन संपर्क सड़कों पर 1 करोड़ 33 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। धारद गांव के लिए बनने वाली सड़क पर 87 लाख रुपए तथा गगडुना गांव के लिए बनने वाली सड़क पर 46 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य की कठिन वित्तीय परिस्थितियों के बाबजूद प्रदेश वासियों को प्राथमिकता के आधार पर सड़क स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में गत दो वर्षों के दौरान लगभग 40 सड़कों का कार्य शुरू किया जा चुका है जिनमें से करीब 22 ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस क्षेत्र के शेष लगभग 125 गांवों को भी सम्पर्क सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा में सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण लोनिवि के माध्यम से करवाया जा रहा है ताकि सड़क निर्माण से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के अलावा भविष्य में इन सड़कों के उन्नयन में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने जानकारी दी की ग्राम पंचायत बगढार, नगाली, धलोग, मोरनू, सुदली, नैनी खडड, बैहली तथा बलेरा इत्यादि पंचायतों के लिए 62 करोड रूपए की लागत से बन रही उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं तथा मई 2025 में इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा जिससे से इन क्षेत्रों में पानी की कमी समाप्त हो जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत बजट में ग्रामीण सड़कों के निर्माण प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा 345 करोड़ 14 लाख की लागत से 6 सड़क व पुल परियोजनाओं का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा नाबार्ड के अंतर्गत 498 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत की 50 सड़कों व पुलों का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने निविदाओं के प्रकाशन की अवधि 14 दिन से घटाकर 7 दिन किया है तथा कार्यों को अवार्ड करने का कुल समय 12 दिन निर्धारित करके निष्पादन में तेजी लाई है।