केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय हरियाणवी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक : माननीय शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

हरियाणा के माननीय शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किया कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय धरोहर हरियाणा संग्रहालय का अवलोकन, हरियाणवी संस्कृति को देखकर खुले दिल से की प्रशंसा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा जी ने धरोहर में रखे मिट्टी के ताशे को बजाकर देखा
हरियाणवी लोक कला एवं संस्कृति को संजोये रखने के लिए कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा को दी बधाई
इस अवसर पर हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. कैलाश चन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष प्रो. एस.के. गक्खड़, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, डीन आफ कॉलेजिज प्रो. ब्रजेश साहनी, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, प्रो. परमेश कुमार, केयू धरोहर के क्यूरेटर डॉ. कुलदीप आर्य सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।