कोटली की रेखा ने एनओआरसीईटी-7 परीक्षा उत्तीर्ण कर किया क्षेत्र का नाम रोशन
एम्स पटना में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर करेंगी कार्यभार ग्रहण
मंडी (कोटली) अजय सूर्या:क्षेत्र की प्रतिभावान बेटी रेखा पुत्री श्री भीम सिंह, गांव कसान, तहसील कोटली ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा आयोजित एनओआरसीईटी-7 परीक्षा (प्रारंभिक व मुख्य दोनों चरण) उत्तीर्ण कर कोटली क्षेत्र का नाम पूरे गौरव से रोशन किया है। रेखा अब एम्स पटना में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यभार ग्रहण करने जा रही हैं।
रेखा की प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साईगलू में हुई। इसके उपरांत उन्होंने नर्सिंग प्रशिक्षण पूर्ण किया और तत्पश्चात इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत रहीं। नौकरी के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी और कड़ी मेहनत से इस प्रतिष्ठित परीक्षा को दोबारा उत्तीर्ण किया।
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में भी रेखा ने एनओआरसीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर एम्स भुवनेश्वर में चयन प्राप्त किया था, परंतु कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते वह वहाँ कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकीं। इस बार उन्होंने एक बार फिर अपने दृढ़ संकल्प और निरंतर परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल की है।
रेखा की माता श्रीमती हिमा देवी एक गृहिणी हैं और पिता श्री भीम सिंह सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। अपनी सफलता का श्रेय रेखा ने अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं अपने आत्मविश्वास को दिया है। रेखा की इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में गर्व की भावना है और उन्हें भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।
