March 15, 2025

शिवरात्रि को राष्ट्रीय दर्जा देने के होंगे प्रयास : किशोरी लाल

1 min read

मेलों से मिलता है सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा

बैजनाथ, 2 मार्च :- बैजनाथ के विधायक, किशोरी लाल ने कहा कि राज्य स्तरीय शिवरात्रि उत्सव को राष्ट्रीय उत्सव की ख्याति दिलवाने के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बैजनाथ शिवरात्रि मेला, भगवान शिव की भूमि में प्राचीन उत्सव है। उत्सव के महत्व और गरिमा को बरकरार रखना सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है।
किशोरी लाल, रविवार को पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि उत्सव बैजनाथ के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पहली बार मेले को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया और मेला सफल भी रहा है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा से यहाँ आने वाले व्यापारियों को नुकसान भी हुआ है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनके नुकशान की भरपाई के लिये मेले की दुकानों को 2-3 दिन बढ़ाने के लिये कहा गया है।
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष आयोजित होने वाले मेले से पहले इंदिरा गांधी स्टेडियम में ड्रैनेज सिस्टम को बेहतर किया जायेगा। ताकि वर्षा इत्यादि होने की स्तिथि में भी पानी की निकासी ठीक से हो सके। विधायक ने राज्य स्तरीय शिवरात्रि उत्सव के आयोजन के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि उत्सव के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद देना किया। उन्होंने कहा कि उत्सव के समापन के बाद आगामी वर्ष में और अधिक भव्य आयोजन के लिये लोगों से सुझाव लेने की बात कही।
उन्होंने कहा कि उत्सव की यादों को संजोए रखने के लिये स्मारिका का भी प्रकाशन बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि उत्सव के माध्यम से एकता, समरसता और सामाजिक सेवा का महत्व बढ़ता है।
उत्सव के आयोजन में सहयोग करने वालों का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उत्सव में पारंपरिक संगीत, नृत्य, और कला का प्रदर्शन होने से सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलता है।
विधायक ने इस अवसर पर उत्सव की स्मारिका और कैलेंडर का विमोचन भी किया।
इससे पहले मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम डीसी राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उत्सव में सहयोग देने वाले प्रत्येक नागरिक तथा विभागों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पूर्व एससी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू , बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा , रविंद्र राव , शलभ अवस्थी , राजेंद्र परमार , विकास राणा , सचिन शर्मा , रणजीत राणा , मुनीश शर्मा , अजय गौड़ , गंगा राम , रमेश चड्ढा , तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर , डीएसपी अनिल शर्मा , बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , कर्मचारी ब स्थानीय लोग उपस्थित रहे।