30 साल से फरार खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार
यूपी एटीएस टीम ने अमृतसर से पकड़ा; 25 हजार का रखा था इनाम
अमृतसर : पिछले 30 साल से फरार चल रहे खालिस्तानी आतंकवादी को यूपी एटीएस टीम ने अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आतंकवादी का नाम मंगत सिंह है और वह गांव टिमोवल में रह रहा था।
जानकारी के मुताबिक यूपी की एटीएस टीम को मंगत सिंह के अमृतसर में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी के तहत बुधवार को टीम अमृतसर पहुंची और जिला देहाती पुलिस के साथ संपर्क कर गांव टीमोवाल में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी मंगत सिंह को गिरफ्तार किया गया।
