केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को शनिवार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका
नई दिल्ली , Delhi Excise Policy Scam केस में आरोपी बनाए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को शनिवार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सुनीता केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोर्ट में जज के सामने अपनी दलीलें रखते सुने जा सकते हैं।
यह वीडियो उस समय का है, जब मार्च में ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और उन्होंने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा था। उसी दिन का एक वीडियो एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया था, जिसे सुनीता केजरीवाल ने रीपोस्ट कर दिया था। इसी को लेकर उनके व अन्य लोगों के खिलाफ जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी।
इसी याचिका की सुनवाई करते हुए शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनीता केजरीवाल व अन्य को नोटिस भेजकर वीडियो सोशल मीडिया से हटाने को कहा है।
