केजरीवाल की याचिका पर नहीं होगी तुरंत सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका
नई दिल्ली – दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज एक और झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की अर्जी पर तत्काल सुनवाई नहीं होगी, उन्हें अगले हफ्ते तक इंतजार करना होगा। दरअसल अरविंद केजरीवाल के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने बुधवार सुबह देश के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के सामने मामले को उठाते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की थी। हालांकि, उस वक्त सीजेआई ने यह नहीं बताया कि आज सुनवाई की अनुमति दी जाएगी या नहीं। उन्होंने कहा था, ”हम देखेंगे, हम इस पर गौर करेंगे।” सीजेआई ने कहा था कि वह दिन में उचित आदेश पारित करेंगे।
