आप’ विधायकों को खरीदने का केजरीवाल का दावा झूठा और निराधार : मनजिंदर सिंह सिरसा
चंडीगढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के 7 आप विधायकों को खरीदने के लिए 25-25 करोड़ रुपए देने की पेशकश किए जाने का दावा पहले की तरह पंजाब में किए गए ड्रामे की तरह निराधार तथा बेबुनियाद है। आज यहां जारी एक बयान में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले पंजाब में नाटक किया था कि भाजपा उनके विधायकों को खरीदने के लिए 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश कर रही है। उन्होंने कहा कि उस समय वित्त मंत्री हरपाल चीमा के नेतृत्व में विधायकों ने दावा किया था कि सारे सबूत मौजूद हैं और रिकॉर्डिंग भी हैं, जिसकी एफआईआर भी दर्ज की गई थी, लेकिन आज तक उस एफआईआर का क्या हुआ, यह लोगों के सामने है। उन्होंने कहा कि न तो तब पंजाब में ऐसी कोई कोशिश हुई थी और न ही दिल्ली में ऐसा कुछ हुआ है। उन्होंने कहा कि हकीकत तो यह है कि केजरीवाल ने 7वीं बार ऐसा दावा किया है जो हकीकत से कोसों दूर है।
