January 26, 2026

पीने के पानी और खान-पान में सफाई का रखें विशेष ध्यान-एसडीएम सुंदरनगर

अजय सूर्या, सुंदरनगर: गर्मी के मौसम में फैलने वाली बिमारियों को ध्यान में रखते हुए एसडीएम कार्यालय सुंदरनगर में एसडीएम अमर नेगी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एसएमओ डॉ चमन ने बताया कि गर्मी के मौसम में डेंगू, मलेरिया, पीलिया, हैजा जैसी कई पानी से उत्पन्न होने वाली बीमारियां फैलती है जिनका सीधा असर मरीज़ के लीवर पर पड़ता है। इन बीमारियों के लक्षण जैसे बुखार, भूख न लगना या उल्टी दस्त आदि होते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में सांप तथा अन्य कीटों के काटने के मामले भी सामने आते हैं। सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर में एंटी- रेबीज ,एंटी -स्नेक बाइट तथा अन्य अनेकों बीमारियों के इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
एसडीएम ने इन बिमारियों की रोकथाम के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल के जल स्रोतों के सोर्स व टैंको की सफाई का विशेष ध्यान रखें व पानी की क्लोरिनेशन समय पर की जाए।
शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को गर्मी के मौसम में फैलने वाली विभिन्न बिमारियों, उनके लक्षण व बचाव के बारे में बताएं व शिक्षा संस्थानों में प्रयोग किए जाने वाले पानी की टंकियां को समय-समय पर साफ करवाएं जिससे की बच्चों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके और शौचालय में भी सफाई का विशेष ध्यान रखें और बच्चों को सफाई के महत्व की भी जानकारी दें।
ईओ सुंदरनगर और खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर परिषद और पंचायत स्तर पर गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करें तथा बीमारी की रोकथाम के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को आम जनमानस तक पहुंचाएं।

एसडीएम ने आम जनमानस से भी आग्रह किया कि वे साफ-सफाई में विशेष कर पीने के पानी की व्यवस्था और खान-पान में स्वछता का ध्यान रखें और किसी भी स्थान पर रुका हुआ पानी ना रहने दें। पानी की टंकी की जाँच करवातें रहें। जल शक्ति विभाग रैंडम सैंपल ले रहा है। अगर व्यक्ति को लगता है कि पानी की गुणवत्ता खराब हो रही है तो कृपया जल शक्ति विभाग को बताएं और यदि बीमारी के कोई भी लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत हॉस्पिटल में जांच करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *