January 25, 2026

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 दर्शकों के नजरिए में पास या फेल? जानें रिव्यू

दीपावली का यह शुभ अवसर सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास है। दो बड़े स्टार की मूवी बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने है। अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3, दोनों आज रिलीज हो चुकी है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 3 को लेकर एक्स पर रिव्यू आ रहे हैं। अगर मूवी देखने का आप प्लान बना रहे हैं, तो जान लें जनता फिल्म को लेकर क्या कह रही हैं।
अक्षय कुमार, विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। भूल भुलैया फिल्म इस फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट है। भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब भूल भुलैया 3 में कार्तिक, रूह बाबा की भूमिका में लौट आए है। फिल्म का रिव्यू करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, सचमुच साल की सबसे रोमांचक फिल्म है भूल भुलैया 3। एक अन्य यूजर ने लिखा, इस दिवाली अपने परिवार के साथ भूल भुलैया 3 देखने की पांच वजह- सिनेमैटिक विजुल्स, आश्चर्यजनक क्लाइमेक्स, सस्पेंस से भरपूर कथानक, अद्भुत सुंदर गाने और निस्संदेह प्रतिभाशाली अभिनेता-अभिनेत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *