January 26, 2026

हरिपुर में मिनी सचिवालय निर्माण को डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजी: कंवर

बोले, वर्तमान सरकार पौंग विस्थापितों के हितों की करेगी रक्षा देहरा

धर्मशाला, 26 दिसंबर। हरिपुर में मिनी सचिवालय शीघ्र निर्मित किया जाएगा इस के लिए डीपीआर स्वीकृति के लिए भेज दी गई है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी कांग्रेस के मत्स्य विभाग के चेयरमैन नरदेव कंवर ने मंगलवार को हरिपुर में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी तथा देहरा विस क्षेत्र को विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पौंग विस्थापितों के साथ है तथा उनकी समस्याओं का चरणबद्व तरीके से निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा ताकि इन लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने आपदा प्रभावितों के लिए पुनर्वास के लिए सराहनीय कार्य किया है तथा देहरा विस क्षेत्र के आपदा प्रभावित परिवारों की सरकार की ओर हरसंभव मदद की गई है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने देहरा विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में विकास कार्य के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की गई है जिसके लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि बनखंडी में चिड़ियाघर निर्मित करने की दिशा में सार्थक कदम उठाए गए हैं इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर उनके साथ जिला महासचिव इन्द्र शर्मा, किरण गुलेरी प्रदेश महिला सचिव,बबल रैना, अरविन्द व पवन चौधरी ब्लॉक महासचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *