जालंधर , भाजपा नेता स. सरबजीत मक्कड़ के बेटे कंवर मक्कड़ का निधन हो गया है। कंवर का इलाज चेन्नई में चल रहा था और आज उन्होंने अंतिम सांस ली। पिता सरबजीत मक्कड़ ने बेटे के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। सरबजीत मक्कड़ के तीन बेटों में कंवर सबसे बड़े थे।