February 5, 2025

कंडाघाट पर्यटक स्थल चायल के होटल आजकल पड़े हुए हैं सुनसान

वीकेंड में भी पर्यटक सैर करने चायल नहीं पहुंच रहे है बाजार की सड़कों से रौनक गायब है

कमल जीत, सोलन: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम पैलेस होटल चायल में भी एक या दो कमरे ही लग रहे है। होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों, टैक्सी चालकों व स्थानीय व्यापारियों का धंधा चौपट हो गया है। चायल बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। होटल मालिकों को अपने वर्करो को सैलरी निकालना भी मुश्किल हो गया है। बिजली व पानी के भारी भरकम बिल चुकाना भी मुश्किल हो रहा है। सर्दी के मौसम में पर्याप्त मात्रा में बर्फ न गिरना, समय से पहले गर्मी ने दस्तक दे दी है। पर्यटक स्थल साधुपुल ,जनेडघाट में भी हालात ऐसे ही है। मार्च माह से पर्यटन कारोबार में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। होटल एसोसिएशन चायल के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने बताया मार्च व अप्रैल माह में ही पर्यटन कारोबार में तेजी आने की संभावना है।