डंगोह खास का कनव शर्मा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड एजुकेशन रिसर्च से करेगा ड्यूल डिग्री
दौलतपुर चौक : (संजीव डोगरा)
क्षेत्र के डंगोह खास के रहने वाले कनव शर्मा का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड एजुकेशन रिसर्च बहरामपुर उड़ीसा के लिए हुआ है और जहां से कनव शर्मा बीएस-एमएस अर्थात बैचलर ऑफ साइंस एवम मास्टर ऑफ साइंस की ड्यूल डिग्री हासिल करेगा। 06 दिसंबर 2005 को माता रंजना कुमारी एवम पिता राजीव कुमार के घर जन्मे कनव कुमार ने दस जमा एक तक की पढ़ाई रावमापा गोंदपुर बनेहड़ा एवम दस जमा दो की पढ़ाई 93.2% अंको के साथ गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अम्ब से उत्तीर्ण की। कनव की माता गृहलक्ष्मी एवम पिता निजी स्कूल में अध्यापक है। उधर कनव शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा अपने गणित के विशेष प्राध्यापक अनूप कालिया और अपने मामा सुरेश शर्मा को दिया है। साथ ही कनव ने बताया कि वह आगे चलकर वैज्ञानिक बनकर देश सेवा करना चाहता है।
