महाविद्यालय दौलतपुर चौक में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
दौलतपुर चौक, 13 सितंबर ( संजीव डोगरा ): क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर युद्धवीर सिंह पटियाल ने शिरकत की। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा स्थानीय नशा मुक्ति ईकाई द्वारा महाविद्यालय की कबड्डी टीम एवं बीबीए, बीसीए विभाग के छात्रों के मध्य मैत्री मैच का आयोजन किया गया।इस मैच का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश देना था। नशा शारीरिक तथा मानसिक रूप से अक्षम बना देता है और खेल एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति को शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक तौर पर सक्षम बनाता है। इस मौक पर मुख्यातिथि कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर युद्धवीर पटियाल ने सम्बोधन में कहा की विद्यार्थी सोशल मीडिया की बुरी लत से बाहर आकर खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखा सकें।उन्होंने कहा कि पढाई की साथ खेले अत्यंत जरूरी है क्योंकि स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर मे ही वास करता है। इस मौके पर डॉ लीना शर्मा, डॉ अंजू पाठक ,डॉ मनोज कोहल, डॉ रमन चौधरी डॉ सतेंद्र शर्मा, डॉ निधि शर्मा, डॉ शिवानी , प्रो राजकुमार, प्रो गुलशन ,प्रो हितेश रतन ,प्रो पूनम, प्रो शैलजा , इत्यादि उपस्थित रहे।
