जेपी नड्डा ने कुल्लू से किया चुनावी शंखनाद, कहा, कांग्रेस ने झूठी घोषणाएं कर हथियाई सत्ता
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 का कुल्लू जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर से शंखनाद कर दिया है। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का जिक्र किया वहीं प्रदेश सरकार की नाकामियों पर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस ने सरकार बनाई है वहां झूठ बोलकर और झूठी घोषणाएं कर सत्ता हथियाई है लेकिन अब उनकी घोषणाएं उनके ही गले की हड्डी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी कांग्रेस पार्टी ने लोगों को झूठी 10 गारंटियां देकर सत्ता हथिया आई है लेकिन यह गारंटियां पूरी करना अब कांग्रेस सरकार के लिए मुसीबत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी बनकर रह गई है लेकिन भाजपा आम जनता की पार्टी है जो परिवारवाद से ऊपर उठकर आम व्यक्ति को राजनीति के क्षेत्र में आगे लेकर आती है। उन्होंने कहा कि उनके जैसा आम व्यक्ति, जिसके परिवार का कोई व्यक्ति राजनीति में नहीं है लेकिन इसके बावजूद वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष बने हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि देश में कई प्रधानमंत्री रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 साल से दुनिया भर में भारत का मान बढ़ा है। ढालपुर मैदान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भले ही भारत जोड़ो यात्रा की है लेकिन कांग्रेस का नाता हमेशा तोड़ने से रहा है। उन्होंने कहा कि तोड़ने वाले कभी जोड़ने का काम नहीं कर सकते। कांग्रेस एक परिवार और भाई भतीजा करने वाली पार्टी है। इसके अलावा कांग्रेस जाति और धर्म के नाम पर एक दूसरे को भड़का कर सत्ता हासिल करने में विश्वास रखती है। जेपी नड्डा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा झूठ और फरेब करने वाली कांग्रेस पार्टी का नक्शा पूरी तरह बिगाड़ देगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एक बार फिर भारत का प्रधानमंत्री बनाकर नरेंद्र मोदी को देश को आगे ले जाने का मौका दें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 9 साल के कार्यकाल के दौरान चलाई गई योजनाओं वाले चर्चा की व कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं से आम व्यक्ति को लाभ पहुंचा है।
