January 27, 2026

मीटर बदलने की एवज में रिश्वत लेते जेई व लाइनमैन गिरफ्तार

जालंधर: पंजाब के जालंधर में विजिलेंस ने बिजली विभाग के घूसखोर जूनियर इंजीनियर (जेई) और लाइनमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर के भोगपुर में जेई और लाइनमैन को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। गिरफ्तार किया गया जूनियर इंजीनियर पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) भोगपुर में तैनात है। आरोपियों की पहचान जेई मनजीत सिंह और लाइनमैन हरजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ जालंधर रेंज विजिलेंस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेगी। जालंधर विजिलेंस अधिकारी के अनुसार मकसूदां के सुदर्शन पार्क एरिया के रहने वाले सुमीत वधवा की तरफ से एक शिकायत दी गई थी। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए विजिलेंस ने ट्रैप लगाया था। इसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार की गई है।

विजिलेंस ब्यूरो को संपर्क कर सुमीत वधवा ने शिकायत दी थी कि उक्त दोनों आरोपी उसके घर पर लगे पुराने मीटर को हटाने और नया मीटर लगाने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। उक्त लाइनमैन यूपीआई पेमेंट के जरिये पहले ही 5 हजार रुपये ले चुका था। बाकी राशि के रूप में 5 हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने मामले में जांच शुरू की। सरकारी गवाहों की उपस्थिति में दोनों आरोपियों को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी रिश्वत की दूसरी किस्त लेने के लिए आए थे। इसी दौरान दोनों की गिरफ्तार हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *