जवाली की बंदना शर्मा ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा
1 min read
अनंत ज्ञान कोटला ( शिबू ठाकुर) मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, इस लाइन को सार्थक कर दिखाया है। उपमंडल जवाली के तहत पड़ते गांव लाहडी़ की रहने वाली बंदना शर्मा ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करके माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बंदना शर्मा ने 12 वीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ से की, जबकि स्नातक शाहपुर से की। वहीं, एमए की पढ़ाई खनियारा महाविद्यालय धर्मशाला से पास की है। बंदना शर्मा ने बताया कि कड़ी लग्न करने के बाद नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है बंदना शर्मा मौजूदा समय मे घर में ही बच्चों ट्यूशन पढ़ाती है। बंदना शर्मा के पिता रेलवे में बतौर इंस्पैक्टर के पद से रिटायर हैं, जबकि माता गृहिणी है। बंदना शर्मा ने बिना किसी कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है
तथा बंदना शर्मा की परीक्षा हासिल करने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। वहीं वीडीसी सदस्य सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चे बड़े बड़े अधिकारी बन रहे हैं।